Tags Cricket cricket match CSK CSK vs KKR IPL 2021 kkr
Check Also
कैंसर रोधी दवाओं की खुदरा कीमत में कमी
नई दिल्ली केंद्र सरकार ने कैंसर रोधी दवाओं – ट्रैस्टुजुमाब, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब का अधिकतम …
Tags Cricket cricket match CSK CSK vs KKR IPL 2021 kkr
नई दिल्ली केंद्र सरकार ने कैंसर रोधी दवाओं – ट्रैस्टुजुमाब, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब का अधिकतम …
IPL 2021, CSK vs KKR: digi desk/BHN/ आज आईपीएल के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 2 विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए 172 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई के लिए एक वक्त जीत मुश्किल लग रही थी, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अंतिम बॉल पर एक रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। चेन्नई की ओर से एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेलते हुए सिर्फ 28 गेंदों में 40 रन बनाये। फाफ डुप्लेसी ने सर्वाधिक 43 रन बनाये, जबकि मोइन अली ने 32 रनों का योगदान दिया। लेकिन बाकी के स्टार बल्लेबाज जैसे अंबाती रायुडू, सुरेश रैना और धोनी चल नहीं सके। आखिर में रविन्द्र जडेजा ने 8 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। कोलकाता की ओर से सुनील नरेन सबसे सफल गेंदबाज रहे और 3 विकेट झटके।
ससे पहले KKR के कप्तान ऑयन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कोलकाता टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाये। राहुल त्रिपाठी ने एक बार फिर अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए सर्वाधिक 45 रन बनाये। उनके अलावा नितीश राणा ने भी नाबाद 37 रनों का योगदान दिया। चेन्नई की ओर से शार्दूल ठाकुर और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए।
कोलकाता नाइट राइडर्स : प्लेइंग XI
1. शुभमन गिल, 2. वेंकटेश अय्यर, 3. राहुल त्रिपाठी, 4. नितीश राणा, 5. ओएन मोर्गन (कप्तान), 6. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7. आंद्रे रसल, 8. सुनील नारायण, 9. लॉकी फ़र्ग्यूसन, 10. प्रसिद्ध कृष्णा, 11. वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स : प्लेइंग XI
1. ऋतुराज गायकवाड़, 2. फ़ाफ़ डुप्लेसी 3. मोईन अली, 4. सुरेश रैना, 5. अंबाती रायुडू, 6. एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), 7. रवींद्र जाडेजा, 8. सैम करन, 9. शार्दुल ठाकुर, 10. दीपक चाहर, 11. जोश हेज़लवुड